रेवाड़ी व नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

रेवाड़ी व नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा
WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी व नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा


-रेवाड़ी में 15 व नारनौल में चार कर्मचारी कार्यालय से मिले नदारद

रेवाड़ी, 28 दिसंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग ने गुरूवार को रेवाड़ी और नारनौल में छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग द्वारा रेवाड़ी में आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय व नारनौल स्थित आरटीए कार्यालय में छापेमारी की गई। इस दौरान रेवाड़ी में 15 कर्मचारी तो नारनौल में चार कर्मचारी कार्यालय से गैर हाजिर मिले।

रेवाड़ी के जिला सचिवालय स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। इस दौरान निरीक्षण करने पर 24 में से 15 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। टीम ने गैर हाजिर मिले कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। सीएम फ्लाइंग की टीम को जानकारी मिली थी कि सचिवालय के कमरा नंबर-306 स्थित उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के कार्यालय में कर्मचारी अक्सर गैर हाजिर रहते हैं। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम गुरूवार को कार्यालय में पहुंची। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी साथ रहे। टीम ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया। कार्यालय में कुल 24 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 15 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए।

इसी प्रकार नारनौल में सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी खुफिया विभाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह चौहान कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरटीए कार्यालय पंचायत भवन में छापेमारी की गई। टीम सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंची इसके बाद दोपहर तक कार्रवाई चलती रही। छापेमारी के दौरान आरटीए सहित कुल चार कर्मचारी कार्यालय से गैर हाजिर मिले। वही पासिंग ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट से संबंधित फाइलों में भी काफी अनियमितताएं पाई गई है। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार कर चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय को भेज दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story