रेवाड़ीः बावल में पीतल की टोकनी चोर कैमरे में कैद, तलाश जारी
हरियाणा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बावल के मोहल्ला तिवारी चौक पर स्थित एक मकान में से लगभग 40 किलोग्राम वजन की पीतल की टोकनी चोरी हो गई। पीतल की टोकनी चोरी करने के लिए घुसा चोर वजन ज्यादा होने के कारण टोकनी को सही ढंग से उठा नहीं पा रहा था। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि चोरी की करतूत सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही। पीड़ित अतुल ने सोमवार को थाना बावल पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज सौंप दी है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान भी हो गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मोहल्ला तिवारी चौक में रहने वाले अतुल के घर से लगभग 40 किलोग्राम वजन की पीतल की टोकनी चोरी हो गई। उसने मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो एक कमजोर सा नजर आने वाला युवक पहले उसके घर में घुसता दिखाई दिया। इसके बाद वह टोकनी को उठाकर बाहर आता दिखाई दिया। वजन ज्यादा होने के कारण वह टोकनी को ढंग से संभाल भी नहीं पा रहा था। अतुल ने सोमवार दोपहर थाना बावल पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान भी हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।