रेवाड़ी: एम्स निर्माण का टेंडर रद्द, संघर्ष समिति ने 6 नवंबर को बुलाई पंचायत
रेवाड़ी, 3 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए लगाया गया टेंडर मंत्रालय की तरफ से रद्द कर दिया गया है। टेंडर रद्द होने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि माजरा एम्स के टेंडर आमंत्रित किए गए थे, लेकिन उनमें शामिल हुई कंपनियों की तकनीकी खामियों व तय किए गए मापदंडों पर खरा न उतरने के चलते टेंडर को रद्द किया गया है। जल्द ही नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
वहीं धरने पर बैठे एम्स संघर्ष समिति का मानना है कि टेंडर कैंसिल करने में कोई प्रशासनिक कारण नहीं है, बल्कि चुनावी कारण है। टेंडर कैंसिल होने की वजह से लोगों में भारी रोष है। एम्स संघर्ष समिति एम्स के जल्द शिलान्यास को लेकर पिछले 33 दिन से आंदोलन कर रही है। एम्स संघर्ष समिति के प्रधान श्योताज ने फैसला लिया है कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा। 6 नवंबर को धरना स्थल पर महिला पंचायत आयोजित की जायेगी और 26 नवंबर को एक बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। एम्स संघर्ष समिति एम्स निर्माण के लिए, ओपीडी और एमबीबीएस की क्लास शुरू करने के लिए आंदोलन जारी रखेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।