कैथल: लूट, डकैती व हत्या में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कैथल: लूट, डकैती व हत्या में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: लूट, डकैती व हत्या में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


कैथल: लूट, डकैती व हत्या में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


पुलिस ने बदमाश पर रखा था 5000 का इनाम

सीएससी सेंटर संचालक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को थी तलाश

लूट व स्नैचिंग के मामले में सजा के बाद जमानत पर चल रहा था बदमाश

कैथल, 15 मई (हि.स.)। अंबाला में लूट, डकैती, हत्या, कातिलाना हमला व स्नैचिंग की वारदात में शामिल बदमाश को पुलिस ने मंगलवार देर रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गांव फरल के बीच सिरसा ब्रांच नहर पुल के पास हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश की टांग में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कैथल पुलिस कोउसकी सीएससी सेंटर संचालक पर फायरिंग करने के मामले में तलाश थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

बुधवार को पत्रकार वार्ता में एसपी उपासना ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट कैथल प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार, एचसी तरसेम कुमार, सिपाही संदीप कुमार, सिपाही हरीश कुमार व एचजीएच प्रवीण कुमार की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली थी कि 29 जनवरी 2024 को कैथल शहर में सीएससी सेंटर संचालक राकेश कुमार पर लूट की नीयत से फायरिंग करने वाला आरोपी पाढा जिला करनाल निवासी अमित पू़डरी एरिया में गांव फरल साईड गया हुआ है। जो रात ही वापस पू़णडरी होकर करनाल जायेगा। पुलिस टीम ने पूंडरी से गांव फरल के बीच सिरसा ब्रांच नहर पुल के पास नाकाबंदी की गई।

कुछ देर बाद फरल की साइड से एक बाइक पर आए अमित को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, लेकिन अमित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरूकर दी। जवाबी फायरिंग में अमित के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे काबू कर लिया गया। अमित के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 32 बोर व एक देशी कट्टा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए है। अमित को जख्मी हालात में सरकारी अस्पताल कैथल ले जाया गया। जिसको बाद में करनाल कल्पना चावला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जिसका वहां इलाज चल रहा है। पुलिस टीम पर कातिलाना हमला करने के आरोप में उसके के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story