सोनीपत: बाबा जिंदानाथ डेरे से इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार
-पुलिस ने 23 साल से वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश पहचान छिपाने के लिए बाबा बन कर रहा
-आसाम में वह बाबा बन कर रहे
सोनीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर के गांव मोई स्थित बाबा जिंदानाथ डेरे से 23 वर्ष से वांछित इनामी हत्यारोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए शहर सोनीपत को सौंप दिया गया है। अदालत में इनको शुक्रवार को पेश किया जाएगा।
अपराध जांच शाखा गन्नौर के प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि अपराध जांच शाखा गन्नौर की टीम ने थाना सदर सोनीपत के हत्या करने के मामले में 23 वर्ष से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाशों व उद्धघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चेतराम उर्फ चेतु वासी पिनाना थाना मोहाना जिला सोनीपत के रूप में हुई है ।
विश्वासनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि हत्यारोपी चेतराम उर्फ चेतु 1997 के थाना सदर सोनीपत के हत्या के एक अभियोग में पैरोल पर आया था, उसके बाद से फरार चल रहा है। वह बाबा बन कर आसाम में है। आरोपी चेतराम उपरोक्त वर्ष 2000 में पैरोल पर आने के बाद से ही फरार चल रहा है। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। सूचना पर करते हुए एसआई चान्द सिंह, मुख्य सिपाही जगप्रीत के नेतृत्व में टीम वांछित अपराधी की तलाश में आसाम पहुंचे तो चेतराम वहां से निकल चुका है।
अपराध शाखा गन्नौर पुलिस टीम की कङी मेहनत गुरुवार को आरोपी चेतराम उर्फ चेतु बाबा जिन्दानाथ का डेरा गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा से काबू किया है। नाम पता पूछने पर अपना नाम चेतराम उर्फ चेतु बतलाया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 1997 में थाना सदर सोनीपत के हत्या करने के मामले में वर्ष 2000 में पैरोल पर आने के बाद से ही फरार हो गया था। बाबा बन गया था। जिस संबंध में ईनामी बदमाश व वांछित अपराधी को काबू करके प्रबंधक थाना शहर सोनीपत के हवाले किया गया है। शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।