सोनीपत: दुधिया हत्याकांड में 20 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दुधिया हत्याकांड में 20 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार


सोनीपत, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने दुधिया हत्याकांड

में संलिप्त 20 हजार रुपये के इनामी देवेंद्र

उर्फ देवा को गिरफ्तार किया है। वह सोनीपत जिले के शामड़ी सिसान का निवासी है।

इस मामले में 11 जुलाई 2024 को अंकुश निवासी गांव शामड़ी

सिसान ने गोहाना पुलिस थाने में अपने पिता की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। अंकुश

ने बताया कि उसके पिता, जो दूध बेचने का काम करते थे, उस दिन सुबह घर से गोहाना के

लिए निकले थे। बाद में सूचना मिली कि गोहाना-पानीपत रोड पर कुछ अज्ञात युवकों ने गोली

मारकर उनकी हत्या कर दी। इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का मामला बताया गया, जिसमें

देवेंद्र समेत कई अन्य लोग शामिल थे।

इस घटना की जांच के बाद सोनीपत के पुलिस आयुक्त ने 3 अगस्त

2024 को देवेंद्र पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। क्राइम यूनिट गोहाना की

टीम ने घटना में शामिल तीन अन्य आरोपितों—आर्यन,

कुलबीर और लोकेश—को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

अब, देवेंद्र को गिरफ्तार कर शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे

छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story