फरीदाबाद में 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले संबंधी समीक्षा बैठक

फरीदाबाद में 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले संबंधी समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले संबंधी समीक्षा बैठक


फरीदाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सूरजकुडं में 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले के उद्घाटन के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीसी ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। ह सूरजकुंड परिसर स्थित होटल राजहंस में 37वें अंतरराष्ट्रीय क्राप्ट मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को दिशा-निर्देश दे रहे रहे थे। दो फरवरी से मेला शुरू होगा।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 2 फरवरी को मेले का आधिकारिक उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा वहीं 3 तारीख को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेले में शिरकत करेंगे। विक्रम सिंह ने बैठक में विभागवार अधिकारियों को जिम्मेदारी के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस बार का 37वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला पिछले वर्षों के मुकाबले और भी ज्यादा भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी तैयारियां और अधिक बेहतरीन ढंग से की जा रही हैं।

समीक्षा बैंठक में डीसीपी राजेश दुग्गल, एडीसी आनंद शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन, एसडीएम बड़खल अमित मान, एमसीएफ की ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल, एसीपी महेश श्योरान, एसीपी राजेश लोहान, एसीपी विष्णु प्रसाद, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, जीएम टूरिज्म यूएस भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story