सडक़ हादसे में पूर्व सैनिक की मौत,मामला दर्ज
रोहतक, 9 दिसंबर (हि.स.)। महम थाना के अंतर्गत गांव बहलबा गांव के पास हुए सडक़ हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव बहलबा निवासी राज सिंह देर शाम अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर खेत से घर आ रहा था तभी रास्ते में अज्ञात कार चालक ने तेज रफ्तार से गाडी चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे राज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कार चालक गाडी छोडक़र मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। परिजनों ने बताया कि राज सिंह रिटायर्ड फौजी था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कार को कब्जे में ले लिया है और जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

