हिसार: रिटायर्ड कर्मचारी जल्द लेंगे बड़े आंदोलन का फैसला: राजपाल नैन

हिसार: रिटायर्ड कर्मचारी जल्द लेंगे बड़े आंदोलन का फैसला: राजपाल नैन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: रिटायर्ड कर्मचारी जल्द लेंगे बड़े आंदोलन का फैसला: राजपाल नैन


रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इसी का परिणाम है कि सरकार ने अभी तक मांगों पर बातचीत के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों को आमंत्रित तक नहीं किया है। इस संबंध में रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक शनिवार को क्रांतिमान पार्क में महेंद्र सिंह स्याहड़वा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन राजबीर सिंधु ने किया।

बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों बारे चल रहे आंदोलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जिला कन्वीनर राजपाल नैन व राज्य कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एमएल सहगल ने कहा कि कहने को तो सरकार वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्ज को सुविधाएं देने का ढिंढोरा पिटती है लेकिन हकीकत में कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता को देखते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने गत 24 फरवरी के जिला मुख्यालयों के सफल धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद मंडल स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद 27 अक्तूबर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर धरना-प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार ने अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी की राज्य कमेटी ने 15 दिसंबर के करीब बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इस बैठक में आगामी बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य कमेटी की बैठक से पूर्व जिला स्तर पर बैठक कर सुझाव लिए जा रहे हैं, जिनके आधार पर आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में सेवानिवृत तहसीलदार नरेश गोयल, सेवानिवृत महाप्रबंधक उदयवीर दुहन, रणसिंह श्योराण, रूपसिंह बोस, धर्मपाल, रतीराम, ओमप्रकाश सैनी, महेंद्र सिंह, रणधीर बामल, रामनिवास, राजेंद्र सिंह, रामप्रकाश शर्मा, इंद्र सिंह, मदनलाल सहित अनेक सेवानिवृत कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story