कंपकंपाती ठंड में मांगों को लेकर धरने पर बैठे रिटायर्ड कर्मचारी, नारेबाजी कर जताया रोष

कंपकंपाती ठंड में मांगों को लेकर धरने पर बैठे रिटायर्ड कर्मचारी, नारेबाजी कर जताया रोष
WhatsApp Channel Join Now
कंपकंपाती ठंड में मांगों को लेकर धरने पर बैठे रिटायर्ड कर्मचारी, नारेबाजी कर जताया रोष


फतेहाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड में रिटायर्ड कर्मचारियों ने शुक्रवार को फतेहाबाद में उपायुक्त कार्यालय में इक्कठे होकर अपनी लंबित मांगों के लिए धरना दिया और नारेबाजी करते हुए उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आज के धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान धर्मपाल यादव ने की और संचालन जिला सचिव बेगराज ने किया।

धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान धर्मपाल यादव व सचिव बेगराज ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों में हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 9 से ज्यादा सालों से उनकी मांगो की लगातार अनदेखी से भारी रोष है। रिटायर्ड कर्मचारी 2014 अनेक बार धरने-प्रदर्शन कर सरकारी को ज्ञापन भेज चुके हैं लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया, जिससे रिटायर्ड कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने कैशलेस मेडिकल प्रणाली बारे पत्र जारी किया है, लेकिन उसमे पेंशनर्स का कोई जिक्र नही है, जबकि दो महीनो पहले आए सरकार के बयान मे पेंशनर्स को भी इस स्कीम मे कवर करने की घोषणा करके वाहवाही लूटने का प्रयास किया था।

आयु बढऩे पर पेंशन बढ़ोतरी पर भी सरकार चुप्पी साधे हुए है जबकि पडोसी राज्यों मे इस मांग को माना जा चुका है। कोरोना कॉल में काटी गई 18 महीनों के महंगाई भत्ते की तीन किश्तों का बकाया जारी करने व कम्यूटेशन की रिकवरी 12 वर्षो में करने की मांग पर भी सरकार बिलकुल गंभीर नहीं है। पुरानी पेंशन की बहाली व पेंशनर्स को आयकर से मुक्त करने की मांगों को भी सरकार ने ठंडे बस्ती में डाल दिया है। 65-70-75 वर्ष उपरांत 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन सरकार इस पर भी कोई ध्यान नहीं दे रही।

जिला सचिव बेगराज ने कड़े लहजे में कहा कि सरकार लोकतान्त्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए बातचीत से वर्षों से लटकाई जा रही मांगों का समाधान करें। बिजली संशोधन बिल 2023, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं रोड ट्रांसपोर्ट विधायक 2019 को फौरन वापस लिया जाए। जनसंख्या के अनुपात में नियमित रोजगार दिया जाए। कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए व पारिवारिक पेंशन को एल.टी.सी सुविधा दी जाए। पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए। धरने को जिला कोषाध्यक्ष रघुनाथ मेहता, जिला प्रैस सचिव भोला सिंह, बलबीर सिंह महमडा, राजकुमार हडोली, कृष्ण मैहरा, हरिकिशन कंबोज, हरपाल सिंह टोहाना इत्यादि नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story