हिसार : डॉ. कमल गुप्ता के आवास का घेराव कार्यक्रम के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों ने चलाया संपर्क अभियान
12 अगस्त के प्रदर्शन के प्रति रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी उत्साह : राजपाल नैन
हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने 12 अगस्त को कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास के घेराव कार्यक्रम की तैयारियों के लिए रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने हांसी तथा हिसार के आजाद नगर, पटेल नगर, मिल गेट व सेक्टर 14 में संपर्क अभियान चलाया। कमेटी ने रिटायर्ड कर्मचारियों से संपर्क साधा।
साकेत कालोनी स्थित पार्क में बलबीर सिंह देशवाल की अध्यक्षता में शनिवार काे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंच संचालन राजबीर सिंधु ने किया। रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मंडल कन्वीनर राजपाल नैन ने बताया कि हरियाणा सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों की लगातार उपेक्षा कर रही है, जिसके चलते रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर तथा पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री से बातचीत कर मांगों का समाधान करने की कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इसको लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। इसलिए संगठन ने 12 अगस्त को कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास का घेराव करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस घेराव कार्यक्रम को लेकर जिला के रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी उत्साह है।
बैठक को एमएल सहगल, सेवानिवृत महाप्रबंधक उदयवीर दुहन, सेवानिवृत इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, राजा पाबड़ा, रणबीर बामल, राजेंद्र सिंह, रामकुमार दुहन, बसाऊ राम, जयप्रकाश व सूरजमल पनिहार आदि ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।