हिसार : तेजधार हथियार से वार करके रिटायर्ड बैंक मैनेजर की हत्या

WhatsApp Channel Join Now

हिसार, 23 सितंबर (हि.स.)। शहर के सेक्टर 33 नाके के पास तेजधार हथियार से वार करके रिटायर्ड बैंक मैनेजर की हत्या करने का मामला सामने आया है। अभी हत्यारोपियों का पता नहीं चल पाया है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान सेक्टर 33 निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर विजय कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय विजय कुमार आहूजा बैंक से मैनेजर पद से रिटायर्ड थे। वह अपने परिवार के साथ सेक्टर 33 में रहते थे। बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे प्रीति नगर स्थित मंदिर से पूजा करने के बाद विजय आहुजा स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर 33 पुलिस नाके से पहले सत्य नगर रोड पर किसी अज्ञात ने विजय कुमार को रोक लिया और तेजधार हथियार से उनके गले पर जोरदार प्रहार किया। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि रिटायर्ड बैंक मैनेजर की हत्या लूट के इरादे से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि हत्यारोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story