सेवानिवृत्त आईएएस राजेश खुल्लर होंगे सीएम नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव

WhatsApp Channel Join Now
सेवानिवृत्त आईएएस राजेश खुल्लर होंगे सीएम नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव


सेवानिवृत्त आईएएस राजेश खुल्लर होंगे सीएम नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव


सरकार ने खुल्लर को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)।

हरियाणा में सरकार के गठन के बाद सबसे पहली नियुक्ति मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव की हुई है।

सेवानिवृत्त आईएएस राजेश खुल्लर शुक्रवार को प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव होंगे। प्रदेश सरकार ने राजेश खुल्लर का दर्जा बढ़ाते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक प्रदान किया है।

राजेश खुल्लर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में उनके प्रधान सचिव थे और बाद में मुख्य प्रधान सचिव भी बने थे। मनोहर लाल के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जब नायब सैनी राज्य के सीएम बने तो खुल्लर सीएम के मुख्य प्रधान सचिव पद पर कार्यरत थे। उन्हीं के निर्देशन में लोकसभा और विधानसभा चुनाव भाजपा सरकार ने लड़े तथा जीते। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने राजेश खुल्लर के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। राजेश खुल्लर 1998 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वे 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के तुरंत बाद दो सितंबर 2023 को राजेश खुल्लर को तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने अपना मुख्य प्रधान सचिव नियुक्त कर लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story