सोनीपत: डीसीआरयूएसटी रिदम का परिणाम घोषित, विजेता सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:      डीसीआरयूएसटी रिदम का परिणाम घोषित, विजेता सम्मानित


सोनीपत:      डीसीआरयूएसटी रिदम का परिणाम घोषित, विजेता सम्मानित


सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। दीनबंधु

छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के वार्षिक

सांस्कृतिक उत्सव रिदम का भव्य समापन शुक्रवार के बाद मंगलवार को परिणाम जारी किए गए

हैं। इस बार उत्सव की थीम अनेकता में एकता पर आधारित थी। कुलपति प्रो. श्री प्रकाश

सिंह ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उत्सव में भाग लिया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन

कर सम्मानित किया।

निफ्टम,

सोनीपत के निदेशक डॉ. हरिंद्र ओबेरॉय मुख्य अतिथि रहे थे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो.

सिंह ने की। विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को वैश्विक

प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार होने और अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।

क्लासिकल

डांस से लेकर रैप बैटल तक, डीसीआरयूएसटी के विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में

प्रथम स्थान हासिल किया। डांस

प्रतियोगिताएं क्लासिकल डांस में आईआईटीटीएम मुरथल के पीयूष चौहान ने पहला स्थान प्राप्त

किया, जबकि ग्रुप डांस (फोक/ट्राइबल) में डीसीआरयूएसटी के 'आरपीजी ग्रुप' ने बाजी मारी।

थिएटर और नुक्कड़ नाटक में थिएटर कैटेगरी में जजा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,

जबकि मिमिक्री और मोनो एक्ट में डीसीआरयूएसटी की टीमों का दबदबा रहा।

संगीत में वेस्टर्न

वोकल सोलो और लाइट म्यूजिक वोकल (गजल व भजन) में डीसीआरयूएसटी के छात्रों ने शीर्ष

स्थानों पर कब्जा किया। कला प्रतियोगिताएं: रंगोली, कार्टूनिंग, और पोस्टर मेकिंग में

भी डीसीआरयूएसटी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलपति प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों

को विश्वविद्यालय की सुविधाओं का पूरा उपयोग करते हुए शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों

में भाग लेने का आह्वान किया। उनका मानना है कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व

को निखारती हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने

रिदम की सफलता में योगदान दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story