पीएम श्री जेएनवी, खारा खेड़ी में कक्षा 6वीं व 9वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

पीएम श्री जेएनवी, खारा खेड़ी में कक्षा 6वीं व 9वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित
WhatsApp Channel Join Now
पीएम श्री जेएनवी, खारा खेड़ी में कक्षा 6वीं व 9वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित


फतेहाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं व कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए सीबीएसई ने कक्षा 6वीं में 80 अभ्यर्थियों तथा कक्षा 9वीं में 13 अभ्यर्थियों की अस्थाई चयन सूची जारी की है। परीक्षा परिणाम नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

उपायुक्त एवं पीएम श्री जेएनवी, खारा खेड़ी के अध्यक्ष राहुल नरवाल ने सोमवार को जिला फतेहाबाद के चयनित सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है जिसमें प्रत्येक वर्ष कक्षा छठी में 80 सीटों तथा कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती हैं। विद्यालय के प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि अस्थाई चयनित अभ्यर्थियों के अभिभावक पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी कार्यालय में में उपस्थित होकर प्रवेश प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन के पश्चात ही अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा। एक सप्ताह में अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण करते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी जिससे कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कक्षा छठी व 9वीं की कक्षाएं शुरू की जा सकें। उन्होंने बताया कि कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 20 जनवरी व कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों में प्रवेश हेतू 10 फरवरी को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story