हिसार: चुनावी वर्ष होने के कारण नवनियुक्त पदाधिकारियों का दायित्व अधिक बढ़ा: डॉ. आशा खेदड़

हिसार: चुनावी वर्ष होने के कारण नवनियुक्त पदाधिकारियों का दायित्व अधिक बढ़ा: डॉ. आशा खेदड़
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: चुनावी वर्ष होने के कारण नवनियुक्त पदाधिकारियों का दायित्व अधिक बढ़ा: डॉ. आशा खेदड़


विधि प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय सिंह बैनीवाल ने संभाला कार्यभार

हिसार, 18 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वे पार्टी की नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर केन्द्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए नवनियुक्त पदाधिकारियोें का दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है। वे सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सिंह बैनीवाल के कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा के चुनाव नवनियुक्त पदाधिकारियों के कार्यकाल में होने हैं, इसलिए उनकी नियुक्ति, मेहनत व दायित्व का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। सभी पदाधिकारी गांव-गांव व घर-घर जाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओें से जनता को अवगत करवाएं ताकि कोई भी पात्र अछूता न रहे। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि नवनियुक्त विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सिंह बैनीवाल के कार्यभार संभालने के अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा, रामनिवास कुलड़िया, समीर भाटिया, रिंकू सिंह खटाना, बोधराज बालण, सुशील शर्मा, राहुल गोदारा, विकास बेनीवाल, अमित कुमार सैनी, विशाल सैनी, प्रशीद सिंह, सिकंदर सिंह, सुभाष सिहाग, महावीर राजपूत, रामकुमार, सुधीर, अजय, प्रवीण कुमार, विनोद बेनीवाल, रामअवतार, भजनलाल, संदीप, कान्हाराम, सुरेश, इंद्रपाल, अनिल कुमार सहित सैंकड़ों पार्टीजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story