सोनीपत: हर पल मुस्कराने का संकल्प लें हर स्वांस नई हैं: गुप्ति सागर जी महाराज
सोनीपत, 1 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्र संत महायोगी उपाध्याय गुप्ति सागर जी महाराज ने कहा कि जरीवन का हर पल नया है हर स्वांस नई है, आज अभी यह संकल्प लें कि राष्ट्र निर्माण के लिए, धर्म-अध्यात्म के लिए मानवीय सेवा के लिए हम पल-पल बेहतर करेंगे। महाराज श्री ने सोमवार अल सुबह गन्नौर स्थित गुप्ति धाम में नव वर्ष की पावन बेला पर यह दिव्य संदेश दिया। संघपति सुरेश जैन ने महाराज श्री को नमन किया और संकल्प लिया कि वे पूरे वर्श धर्म पताका को फहराने के लिए समर्पित रहेंगे।
गुप्ति धाम में उपाध्याय गुप्ति सागर महाराज के सांन्निध्य में गुरु भक्ति का कवियों एवं भजन गायकों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गुप्ति सागर महाराज की भव्य आरती भी की गई। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन व पूर्व मंत्री कविता जैन राजीव जैन ने नरेंद्र नगर, सेक्टर 15 गुरुद्वारा, गुप्तिधाम (गन्नौर), शिरडी साई धाम, सेक्टर 23 मार्किट, जैन स्थानक पुराना शहर, जैन स्थानक मंडी, राठधना गांव, मुरथल बावरिया में पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया और कहा कि नव वर्ष हमें नई सोच के साथ गरीबों को सहायता, हवन यज्ञ, गुरु भक्ति एवं भगवान का स्मरण करने, मानवच सेवा करने का संकल्प लिया है।
नरेंद्र नगर शिव मंदिर में राजीव जैन ने माता जागरण में जोत प्रज्वलित की और गुरुद्वारा सेक्टर 15 में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के शहीदी दिवस पर नमन किया। जैन स्थानक पुराना शहर में नवकार मंत्र लोकार्पण किया और उपेंद्र मुनि महाराज से आशीर्वाद लेकर सभी को नव वर्ष की बधाई दी। सेक्टर 23 में आयोजित हवन यज्ञ एवं भंडारे में पहुंचकर नव वर्ष की बधाई दी । दिगंबर जैन मंदिर मंडी में आचार्य सुभद्र मुनि महाराज द्वारा भगवान महावीर के 2500वें निर्माण दिवस पर सामूहिक समायक पाठ किया। कार्यक्रमों में निगम पार्षद हरी सैनी, मंडल महामंत्री सुरेश कथूरिया, अर्पित मिश्रा, रजत जैन, प्रदीप जैन, रजत जैन, मनोज जैन, नरेश जैन, त्रिलोक चंद जैन, मनीष गुप्ता, रोहित स्वामी, प्रवेश आंतिल आदि कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।