सोनीपत: सत्ता के संग जनसेवा का संकल्प: देवेंद्र कादियान
सोनीपत, 6 सितंबर (हि.स.)। भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि उनका जीवन
सत्ता का सुख नहीं, बल्कि आम जनता की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य
की प्राप्ति के लिए चाहे कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे।
कादियान ने शुक्रवार को उमेदगढ़, रामनगर और धतूरी गांवों
में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से संवाद करते हुए यह बातें कही। इसके बाद उन्होंने
थरया और कामी गांव में जनसभा को संबोधित किया, जहां ग्रामीणों ने उनका पगड़ी और फूलमालाओं
से स्वागत किया। कादियान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गन्नौर विधानसभा क्षेत्र को
नए सिरे से विकसित करने का संकल्प उन्होंने लिया है। उनका उद्देश्य केवल राजनीति नहीं,
बल्कि जनता की सच्चे दिल से सेवा करना है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जनता नेता
नहीं, बल्कि अपने बेटे और भाई को मौका देगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता उन्हें पीछे धकेलने
की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह पीछे मुड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने जनता से सही निर्णय
लेने की अपील करते हुए कहा कि गलत निर्णय पांच साल तक पछतावा लाएगा। इतने वर्षों के
प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि वह इसे कभी नहीं भूलेंगे। इस अवसर
पर थरया से फरमान सरपंच, जमशेद पूर्व सरपंच, यासीन राणा, डॉ. मेजर, काला, जुलफान, रवि,
सन्नी, नौशाद, कामी बलराज नैन सरपंच, रामकिशन, पंडित सीताराम, दीपक नैन, सत्यवान, बलबीर,
नवीन, बलवान, धर्मा जोगी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।