हिसार जिले में आचार संहिता के उलंघन्न की मिली 585 शिकायतें
534 शिकायत सही मिलने पर निर्धारित समय में किया गया समाधान
निर्धारित मापदंड पूरा न करने के कारण 47 शिकायतों को किया गया ड्रॉप
हिसार, 30 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए सी-विजिल एप आमजन की शिकायतों के समाधान का प्रभावी तरीका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने सोमवार को बताया कि सी-विजिल ऐप की व्यापक निगरानी हेतु लघु सचिवालय परिसर स्थित चुनाव कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक सी-विजिल एप पर कुल 585 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 534 शिकायतें सही पाई गई, जिनका निर्धारित समय में समाधान कर दिया गया। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंड को पूरा न करने के कारण 47 शिकायतों को ड्रॉप किया गया है और 4 शिकायतें जांच प्रक्रिया में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।