हिसार: एक सप्ताह में सफाई नहीं हुई तो एचएसवीपी कार्यालय के सामने लोग डालेंगे कूड़ा
-पुराना हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-4 निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासी बहुत ही बदतर हालातों में जीने को मजबूर हैं। कालोनीवासियों का कहना है कि पिछले 10 महीनों से कॉलोनी मे कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया और ना ही कोई कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई। जिसके चलते जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। आरडब्ल्यूए पुराना हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 4 के अध्यक्ष राजकुमार गौड़ ने सोमवार को बताया कि सडक़ों की हालत इतनी खराब है जिस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
पार्कों की हालत इतनी खराब है, जिसकी रेलिंग से लेकर दीवार तक टूटी हुई है। बुजुर्गों के लिए बैठने की कुर्सियां नहीं है। बच्चों के लिए झूले तक नहीं हैं। सीवर जाम रहते हैं। बरसात होते ही सीवर का पानी घरों मे घुस जाता है। स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। रात मे अंधेरा बना रहता है जिससे कॉलोनी में आये दिन चोरियां होती रहती हैं। जिसके लिए आरडब्ल्यूए की टीम एचएसवीपी स्टेट ऑफिसर राजेश खोथ को लिखित में शिकायत कर चुके हैं जिसका आजतक कोई समाधान नहीं हुआ और ना ही जेई व एसडीओ फोन उठाते हैं। लिखित में शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर मेयर गौतम सरदाना, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, वार्ड के पार्षद जयप्रकाश को भी कई बार दे चुके हैं जिसका किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। प्रधान राजकुमार गौड़ ने कहा कि अगर एक सप्ताह में यहां की कोई सुध नहीं ली गई तो कॉलोनी वासी सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन को मजबूर होंगे और सारा कूड़ा ट्रेक्टर ट्राली में भरकर एचएसवीपी कार्यालय में डालने का काम किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।