हिसार: हकृवि में दो दिवसीय 'शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2024' का शुभारंभ
हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि फूल प्रकृति का खूबसूरत तोहफा है। जिसे सभी पसंद करते हैं क्योंकि फूल निस्वार्थ भाव से अपनी महक दूसरों तक पहुंचाते हैं। हमें फूलों से सीखना चाहिए कि हम निस्वार्थ भाव से ऐसे काम करें, जिससे दूसरों को खुशी प्रदान हो। वे मंगलवार को विश्वविद्यालय के गेट नं. 4 के नजदीक स्थित एग्री-टूरिज्म सेंटर व बोटेनिकल गार्डन में आयोजित दो दिवसीय ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2024’ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस उत्सव का आयोजन एग्री टूरिज्म सेंटर, वनस्पति उद्यान, हकृवि के सामाजिक कल्याण सोसाइटी व भू-दृश्य इकाई संरचना के सहयोग से किया जा रहा है। कुलपति ने बताया कि यह दो दिवसीय ‘शहरी खेती एक्सपो एवं पुष्प उत्सव 2024’ हरियाणावासियों के लिए खास है, क्योंकि इसमें फूलों व सब्जियों को उगाने के लिए उपयोग में लाई जा रही नई-नई तकनीकों, नवाचारों, प्रौद्योगिकियों व प्रबंधनों से युवाओं व किसानों को अवगत करना है।
साथ ही आमजन के लिए खास यह है कि कम जगह, बिना मिट्टी व कम पानी उपलब्ध होने के बावजूद वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक जैसे नए प्रबंधनों की मदद से हम घर में भी फल-सब्जियां उगा सकते हैं। यह सरल व सहज विधि है, जिसकी मदद से हम घर के बाहर किसी छोटे से बगीचे, छत पर या बालकनी पर यह विधि अपनाकर फूल-सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कमरे के अंदर वर्टिकल गार्डन भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं कमरे के अंदर एलईडी लाइटों से फल-सब्जियां उगाई जा सकती है।
एयरपोर्ट ट्यूरिज्म रहा आकर्षण का केंद्र
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि दो दिवसीय ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2024’ में आकर्षण का केंद्र एयरपोर्ट ट्यूरिज्म रहा, क्योंकि यह हिसार शहर के एयरपोर्ट का जीता-जागता प्रारूप है। एयरपोर्ट ट्यूरिज्म में एक हवाई जहाज का मॉडल बनाया गया है, जिसमें बताया गया है कि भविष्य में विभिन्न तकनीकों व विधियों का इस्तेमाल कर हवाई जहाज की मदद से हिसार शहर के फल, फूल व सब्जियों को विदेशों तक भेजे जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।