हांसी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर

WhatsApp Channel Join Now
हांसी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। हांसी के राजकीय महाविद्यालय में 26 जनवरी को जिला

स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। नवगठित हांसी जिला के पहले जिला स्तरीय

गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल

मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराएंगे तथा भव्य परेड की

सलामी लेंगे।

उपायुक्त राहुल नरवाल ने मंगलवार काे बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय और अनुशासित

ढंग से आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज गति से पूर्ण की जा रही

हैं। उन्होंने कहा कि समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि

वे अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, परेड,

सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों पर विशेष

ध्यान दिया जा रहा है।

डीसी राहुल नरवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को परखने एवं

अंतिम रूप देने के उद्देश्य से 24 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय परिसर में फाइनल रिहर्सल

का आयोजन किया जाएगा। इस रिहर्सल में परेड में शामिल सभी टुकड़ियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता का पर्व

है, जिसे पूरे उत्साह, गौरव और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा। जिला प्रशासन

का प्रयास है कि समारोह आमजन के लिए प्रेरणास्रोत बने और देशभक्ति की भावना को और अधिक

सशक्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story