हिसार : रेंडमली जांच में सही पाई गई बूूथों की रिपोर्ट

हिसार : रेंडमली जांच में सही पाई गई बूूथों की रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : रेंडमली जांच में सही पाई गई बूूथों की रिपोर्ट


मतदान उपरांत सभी दस्तावेजों की स्क्रूटनी प्रक्रिया संपन्न

हिसार, 26 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव के मतदान उपरांत सामान्य पर्यवेक्षक गोपाल चंद, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया तथा राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रविवार को पंचायत भवन में मतदान संबंधी सभी कागजातों की स्क्रूटनी की गई। इस दौरान सभी बूथों की रिपोर्ट का रेंडमली निरीक्षण किया गया, जिसे जांच उपरांत सही पाया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया द्वारा राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों से मतदान प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की शंका बारे में पूछने पर उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा संतुष्टि जताई गई। उन्होंने बताया कि लोकसभा का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के साथ संपन्न करवाने के लिए चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों की प्रशंसा की।

स्क्रूटनी प्रक्रिया में स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी कनिका गोयल, बवानी खेड़ा सहायक रिटर्निंग अधिकारी हर्षित कुमार, हिसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयवीर यादव, नारनौंद सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रवीण कुमार, हांसी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, बरवाला सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजय चौपड़ा, उचाना सहायक रिटर्निंग अधिकारी गुलजार मलिक, उकलाना सहायक रिटर्निंग अधिकारी चेतना चौधरी, आदमपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्र सिंह, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, बीजेपी से चुनाव एजेंट रनिष सहारन, निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह व सुरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story