बहादुरगढ़ में भी मेट्रो स्टेशनों की मरम्मत शुरू, बढ़ेगा सौंदर्यकरण
झज्जर, 02 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ में भी दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के भवनों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से मेट्रो स्टेशनों पर वार्षिक मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है, जिससे स्टेशनों के भवन जल्द ही आकर्षक लुक में नजर आएंगे।
पिछले कुछ समय से मेट्रो स्टेशनों के भवनों में कई स्थानों पर प्लास्टर उखड़ने और पपड़ी बनने की शिकायतें सामने आ रही थीं। भवन भद्दे दिखाई दे रहे थे। एकाध बार प्लास्टर उखड़कर नीचे गुजर रहे राहगीरों पर भी गिरा था। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने मरम्मत कार्य शुरू करवाया।
मरम्मत के दौरान जिन-जिन हिस्सों में भवन जर्जर हो चुका था, वहां पुराने और कमजोर प्लास्टर को हटाकर दोबारा मजबूत प्लास्टर किया गया। मरम्मत कार्य के लिए क्रेन की सहायता ली गई और राज मिस्त्री व अन्य तकनीकी कर्मचारियों की मदद से ऊंचाई पर स्थित हिस्सों को भी ठीक किया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य के दौरान संबंधित क्षेत्रों को बैरिकेडिंग कर बंद रखा गया, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इसी के तहत समय-समय पर सभी मेट्रो स्टेशनों और अन्य संरचनाओं का निरीक्षण किया जाता है। जहां कहीं भी मरम्मत या सुधार की आवश्यकता पाई जाती है, वहां तुरंत कार्य शुरू कर दिया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

