एनसीआर क्षेत्र में हरियाणा के स्कूलाें काे खाेलने के आदेश

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक्यूआई के कारण बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को जारी किए गए निर्देश में कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार

के बाद अब बुधवार से दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के सभी जिलों के स्कूलाें में पहले की तरह सामान्य कक्षाएं शुरू कर जाएं। इससे पहले सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट के चलते पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करके ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए थे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि अब वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार हो रहा है। जिसके चलते सामान्य तरीके से कक्षाएं शुरू की जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story