हांसी में नए डीसी कार्यालय का कायाकल्प जोरों पर
हिसार, 03 जनवरी (हि.स.)। नवगठित जिले हांसी में डीसी कार्यालय की तैयारियां
तेजी से चल रही हैं। फिलहाल, एसडीएम कार्यालय को ही अस्थायी रूप से डीसी कार्यालय के
तौर पर तैयार किया जा रहा है। डॉ. राहुल नरवाल हांसी के पहले उपायुक्त के रूप में सोमवार
को कार्यभार संभालने की संभावना है। उपायुक्त कार्यालय में शनिवार काे नई कुर्सियां, कंप्यूटर और अन्य आवश्यक फर्नीचर पहुंच
गए हैं। पुराने इनकंबेंसी बोर्ड हटाकर नए बोर्ड लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
शुरुआती दौर में पूरा प्रशासनिक अमला इसी कार्यालय से कामकाज संभालेगा, ताकि जिला प्रशासन
का काम बिना किसी देरी के शुरू हो सके। प्रशासन स्थायी डीसी कार्यालय और अन्य विभागों
के लिए विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इनमें सामान्य अस्पताल के पास स्थित
नगर परिषद की खाली पड़ी बिल्डिंग का उपयोग भी शामिल है। भविष्य में जिला सचिवालय को
किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा
रहा है।
प्रशासनिक स्तर पर यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि जिला बनने के बाद आम
जनता को जल्द से जल्द प्रशासनिक सुविधाओं का पूरा लाभ मिले और उन्हें फाइलों व सेवाओं
के लिए भटकना न पड़े। उपायुक्त कार्यालय के सक्रिय होने से विभिन्न विभागों के बीच
समन्वय बढ़ेगा, जिससे हांसी जिले में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

