हिसार: सौंदर्यकरण के नाम पर आचार्य तुलसी चौक का बोर्ड हटाना गलत, होगा आंदोलन : बजरंग गर्ग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सौंदर्यकरण के नाम पर आचार्य तुलसी चौक का बोर्ड हटाना गलत, होगा आंदोलन : बजरंग गर्ग


निगम प्रशासन के फैसले से जैन समाज व आम जनता में रोष

तुरंत फिर से बोर्ड नहीं लगाए गए तो 2 सितम्बर से होगा धरना, प्रदर्शन

हिसार, 28 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा है कि निगम प्रशासन ने शहर के सौंदर्यकरण के नाम पर क्लॉथ मार्केट के पास स्थित आचार्य तुलसी चौक से बोर्ड हटा दिए हैं। इससे जैन समाज व आम जनता में भारी रोष है। यदि तुरंत प्रभाव से आचार्य तुलसी चौक के बोर्ड नहीं लगाए गए तो दो सितम्बर से धरना व प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

बजरंग गर्ग बुधवार को समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न्यू क्लॉथ मार्केट चौक जो आचार्य श्री तुलसी मुनि जी के नाम पर चौक है, उस चौक पर सौंदर्यकरण के नाम पर आचार्य तुलसी जी के बोर्ड हटा दिए गए हैं। इस कारण जैन समाज व आम जनता में भारी रोष है। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने तुरंत चौक पर बोर्ड लगाने बाबत बजरंग गर्ग से मुलाकात की और कहा कि अगर जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से चौक पर आचार्य तुलसी चौक के बोर्ड नहीं लगाए तो व्यापार मंडल क्लॉथ मार्केट चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन दो सितंबर को प्रातः 10 बजे से आरंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में चौकों के जो नाम संतों व महापुरुषों के नाम से रखे हुए उन चौकों के नाम से किसी प्रकार की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन को समय रहते क्लॉथ मार्केट चौक पर तुरंत प्रभाव से आचार्य तुलसी जी के नाम के बोर्ड लगाने चाहिए ताकि जैन समाज व आम जनता में जिला प्रशासन के प्रति जो भारी नाराजगी है, उस नाराजगी को दूर किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story