सोनीपत: महिला को सम्मोहित कर सोने की बाली निकाली

सोनीपत: महिला को सम्मोहित कर सोने की बाली निकाली
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: महिला को सम्मोहित कर सोने की बाली निकाली


-खेत से लौटते हुए कार सवारों ने वारदात को अंजाम दिया

सोनीपत, 21 जून (हि.स.)। सोनीपत के गांव रामनगर में कार सवार व्यक्तियों ने रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला को रोका और उसे सम्मोहित कर एक भगवाधारी ने कानों से सोने के बाले निकाल लिए। गन्नौर क्षेत्र के थाना बड़ी में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस कार व आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

गन्नौर क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली बुजुर्ग महिला बसंती देवी ने थाना बड़ी में दी शिकायत में बताया कि गुरुवार शाम को वह अपने खेत से घर की ओर आ रही थी। जब वह गैस एजेंसी के पास पहुंची थी। उसके पीछे से एक काले रंग की कार आकर रुकी। कार में दो आदमी बैठे हुए थे। उस कार से एक आदमी भगवा रंग के कपडे पहने हुए था। वह उसके पास आया ओर रास्ता पूछने लगा। दूसरा आदमी कार मे बैठा रहा।

बसंती देवी ने बताया कि उस आदमी ने बातों ही बातों मे उसे सम्मोहित कर लिया। इसके बाद उसने उसके कान के सोने के बाले निकाल लिए और दोनों कार में बैठकर भाग गए। वह कार का नम्बर नही देख पायी। उसे नहीं पता चला कि उसके साथ क्या हुआ। बाद में उसने घर जाकर परिजनों को वारदात की जानकारी दी।

थाना बड़ी के एसआई रामनिवास ने बताया कि महिला बसंती अपने बेटे विकास के साथ थाने में पहुंची थी। उसने बताया कि कार सवारों ने उसे सम्मोहित कर उसके कानों से सोने के बाले चुरा लिए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story