सोनीपत में चला अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान, यातायात हुआ सुगम
सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से शहर में अवैध अतिक्रमण
के विरुद्ध शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य मुख्य चौकों और
सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना था। आमजन को जाम की समस्या
से राहत दिलाने के साथ ही भविष्य के लिए सख्त संदेश भी दिया गया।
ट्रैफिक एवं अपराध पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादयान ने बताया
कि शुक्रवार को सोनीपत शहर में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। यह अभियान
मुख्य रूप से बस स्टैंड, गांधी चौक और सेक्टर-14 रोड क्षेत्र में संचालित हुआ। दुकानों
के आगे रखा गया सामान, अवैध होर्डिंग, सड़क किनारे रेहड़ियां और खड़े वाहनों को हटाया
गया। ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक देशराज अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह के आदेशों पर अतिक्रमण करने वालों
को नोटिस जारी किए गए और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। पुलिस ने
आम जनता से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अभियान के दौरान
यह भी पाया गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा रेहड़ियों से अवैध रूप से किराया वसूला जा
रहा है। ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादयान ने बताया कि ऐसे अभियान आगे
भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। अतिक्रमण करने, सड़क किनारे वाहन खड़े करने और ऑटो को
निर्धारित स्थान से बाहर खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने
पुनः आमजन से अपील की है कि वे अतिक्रमण से बचें और यातायात में सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

