हिसार: भाजपा सरकार ने कर दी अंग्रेजी शासन की याद ताजा: दलबीर किरमारा

हिसार: भाजपा सरकार ने कर दी अंग्रेजी शासन की याद ताजा: दलबीर किरमारा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा सरकार ने कर दी अंग्रेजी शासन की याद ताजा: दलबीर किरमारा


हिसार, 23 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी व उसके विरोध में कुरूक्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की भाजपा सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाज को लाठी व पुलिस के बल पर दबाना चाहती है, जो इसको बहुत भारी पड़ेगा।दलबीर किरमारा शनिवार को पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री की ईडी ने अलोकतांत्रिक ढंग से रात के अंधेरे में गिरफ्तारी की, जैसे वे कोई अपराधी हों। केन्द्र की भाजपा सरकार को जब भी लगता है कि उसके खिलाफ कोई आवाज उठ रही है तो उस आवाज को ईडी व सीबीआई के बल से दबाने का प्रयास किया जाता है। अब भी यही हो रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अलोकतांत्रिक ढंग से गिरफ्तारी की गई, वहीं कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए, ताकि कांग्रेस चुनाव में भाजपा में बराबरी से न लड़ सकें।

उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा सरकार को आभास हो गया है कि उसका जाना निश्चित है। ऐसे में अब वह ऐसे ओच्छे हथकंडों पर उतर आई है। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र नरवाल ने अपने हाथ पर लगी चोट दिखाई। पार्टी नेता सीपी गुप्ता व कमल सोलंकी ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी व कुरूक्षेत्र में किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर पार्टी नेता उमेश शर्मा, सुभाष किरमारा, जोगीराम पंघाल, राजबीर पंघाल, दिलबाग सिंह एवं अन्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story