हिसार: स्वतंत्रता दिवस दिला रहा सेनानियों के संघर्ष भरे दिनों की याद : कुलपति विनोद वर्मा
हिसार, 15 अगस्त (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर हमें उन संघर्ष भरे दिनों की याद दिलाता है, जिससे हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई।
उन्होंने बताया कि आज हम 78वें स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ भी मना रहे हैं। यह पहल हमें नशीली दवाओं से मुक्त भारत बनाने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे हमारे युवाओं को स्वस्थ और अधिक उत्पादक जीवन जीने का अवसर मिले। डॉ. वर्मा ने युवाओं और महिलाओं को आग्रह किया कि आपके पास एक विकसित भारत को आकार देने की क्षमता है। समय की मांग है कि युवा आगे आ कर इस अभियान का नेतृत्व करें और इसे सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से भाग लें।
कुलपति ने आगे बताया कि विकसित राष्ट्र बनाने के इस महायज्ञ में एक शैक्षणिक संस्था के रूप में हमें भी बहुत सारी आहुतियां देनी होगी। आर्थिक रूप से भारत तभी समृद्ध बनेगा जब भारत का हर व्यक्ति आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगा। इसके लिए युवाओं को सबसे पहले आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान देना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।