हिसार: शोक सभा आयोजित करके किसान नेता आनंद देव सांगवान को याद

हिसार: शोक सभा आयोजित करके किसान नेता आनंद देव सांगवान को याद
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: शोक सभा आयोजित करके किसान नेता आनंद देव सांगवान को याद


हिसार: शोक सभा आयोजित करके किसान नेता आनंद देव सांगवान को याद


हिसार, 21 दिसंबर (हि.स.)। किसान नेता आनंद देव सांगवान की स्मृति में विभिन्न संगठनों की ओर से गुरुवार को जाट धर्मशाला में शोक सभा आयोजित की गई। विभिन्न संगठनों ने इस अवसर पर आनंद देव सांगवान के कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आनंद देव सांगवान का 11 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हार्ट फेल होने से निधन हो गया था। शोक सभा का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा, सर्व कर्मचारी संघ, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, पृथ्वी प्रभात स्मारक समिति, सद्भावना मंच और उनके परिवार ने सामूहिक तौर पर किया था। शोक सभा की अध्यक्षता शमशेर नंबरदार ने की।

वक्ताओं ने कहा कि आनंद देव सांगवान एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता जी ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया था। वे अपने पिता जी के नक्शे कदम पर चलते हुए ताउम्र उत्पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े रहे। बी एंड आर में नौकरी लगने से पहले वो कुछ समय फौज में भी रहे। नौकरी लगने के बाद से ही उन्होंने कर्मचारियों के हक में लड़ना शुरू की और वो कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष रहे। उसके बाद सर्व कर्मचारी संघ के गठन के साथ ही वह रिटायर होने तक उनके साथ बने रहे। रिटायर होने के बाद से वह रिटायर कर्मचारी संघ और अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़ गए।

शोक सभा में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कामरेड इंद्रजीत सिंह, बनवारी लाल बिश्नोई, मास्टर शेरसिंह, शकुंतला जाखड़, दिनेश सिवाच, सुरेंद्र यादव, राजेश बागड़ी, संदीप सिवाच, होशियार खान, हरफूल भट्ठी, बार के अध्यक्ष विनय कुमार बिश्नोई, नरेश गौतम, डाक्टर करतार सिवाच सतबीर धायल, सुरेंद्र मान, सूबे बुरा, ओमप्रकाश सैनी, हितैष कुमार, उनकी धर्मपत्नी विद्या देवी, उनके बेटे एडवोकेट अंकुर सांगवान, ओर उनकी दोनों बेटियों सहित परिवार के अनेक सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story