रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिवस पर बांटी राहत सामग्री
पूर्व चेयरमैन बृजलाल बहबलपुरिया व पूर्व युवा अध्यक्ष आनंद जाखड़ ने वितरित की राहत सामग्री
हिसार, 3 जून (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, कर्नाटक व मध्यप्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का जन्म दिवस सोमवार को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हांसी में अग्निकांड के पीडि़त झुग्गी झोपड़ी वासियों को राशन का सामान, कपड़े व पुस्तकें इत्यादि वितरित कर मनाया।
इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बृजलाल बहबलपुरिया, पूर्व युवा अध्यक्ष जिला हिसार आनंद जाखड़, सुखबीर नागर, दिनेश पूनिया, अमित सिवाच व प्रदीप पूनिया आदि ने पीडि़तों को राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर बृजलाल बहबलपुरिया, आनंद जाखड़ व अन्य कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने रणदीप सिंह सुरजेवाला की दीर्घायु एवं उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला कुशल नेतृत्व, नेकदिल एवं मृदु स्वभाव के धनी हैं। हरियाणा की राजनीति में उनकी अपनी अलग पहचान है। संगठन में उनके कुशल नेतृत्व को देखते हुए उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिवस पर हम उनकी लंबी आयु एवं आने वाले समय में हरियाणा में उनकी मुख्य भूमिका निभाने की कामना करते हैं। सभी ने पीडि़तों का हालचाल जाना व उन्हें अन्य हर संभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।