अग्रोहा के विकास के लिए तुरंत प्रभाव से तहसील का दर्जा दे सरकार: बजरंग गर्ग

अग्रोहा के विकास के लिए तुरंत प्रभाव से तहसील का दर्जा दे सरकार: बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
अग्रोहा के विकास के लिए तुरंत प्रभाव से तहसील का दर्जा दे सरकार: बजरंग गर्ग


सरकार अग्रोहा के लिए विशेष पैकेज जारी करे ताकि विकास हो

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार बार-बार अग्रोहा को विकसित करने की बात करती है मगर सरकार की तरफ से अग्रोहा में कोई मूलभूत सुविधा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार अग्रोहा के लिए विशेष पैकेज जारी करने के साथ-साथ अन्य मांगों पर भी ध्यान दें। वे सोमवार को वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के अवसर पर 26 दिसंबर का भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, भंडारे के कार्यक्रम व अग्रोहा के विकास पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि अग्रोहा में सीवरेज लाइन तक नहीं है, बरसाती नाले सब बंद पड़े हैं, सड़कें टूटी पड़ी है, सारी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। सरकार ने अभी तक अग्रोहा को तहसील का दर्जा तक नहीं दिया है, अग्रोहा के विकास के लिए सबसे पहले जरूरी है सरकार अग्रोहा को तहसील का दर्जा तुरंत प्रभाव से दें। सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए, अग्रोहा में रिहायशी सेक्टर व शॉपिंग कॉपलेक्स बनाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अग्रोहा, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, बरवाला, आदमपुर के बीच का केंद्र है मगर अग्रोहा में ना कोई इंडस्ट्रीज जोन है ना ही गांव स्तर पर कोई लघु उद्योग है। जब तक सरकार अग्रोहा व गांव स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा नहीं देगी तब तक अग्रोहा को विकास में बड़ी भारी दिक्कतें आएगी। इस अवसर पर विनोद गर्ग दिल्ली, अरुण अग्रवाल गुजरात, विनेश गुप्ता राजस्थान, दिनेश अग्रवाल यूपी, चुड़िया राम गोयल टोहाना, अनंत अग्रवाल बरवाला, ऋषि राज गर्ग, पवन गर्ग, एनके गोयल, अनिल सिंगला हिसार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story