सिरसा: वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, कुलपति ने आठ प्राध्यापकों को कंफर्मेशन लेटर दिए

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, कुलपति ने आठ प्राध्यापकों को कंफर्मेशन लेटर दिए


सिरसा, 01 जनवरी (हि.स.)। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने गुरुवार को वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आठ सहायक प्राध्यापकों को कन्फर्मेशन लेटर भी दिए गए। प्रो. विजय कुमार ने सभी सहायक प्राध्यापकों को बधाई देते हुए उन्हें शिक्षण, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों से उच्च शैक्षणिक मानकों और नैतिक मूल्यों की अपेक्षा करता है।

कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक वातावरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सभी सहायक प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु पूरी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

लेटर प्राप्त करने वाले सहायक प्राध्यापकों में डॉ. ज्योति रानी (वनस्पति विज्ञान), डॉ. सुरेश कुमार (रसायन विज्ञान), सुमन देवी (कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी), डॉ. जसबीर सिंह (हिंदी), डॉ. नीलम रानी (इतिहास एवं पुरातत्व), गुरसाहिब सिंह (पंजाबी), डॉ. राकेश कुमार (संस्कृत), डॉ. हरकृष्ण (प्राणी विज्ञान) शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story