सिरसा: रेलवे एरिया से युवक का शव बरामद
सिरसा,30 अगस्त (हि.स.)। उपमण्डल कालांवाली के रेलवे एरिया में स्थित गर्ल स्कूल के पास सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार कालांवाली के रेलवे एरिया से गर्ल्स स्कूल के एक युवक का सड़क किनारे शव पड़ा हुए राहगीरों ने देखा, जिसके मुंह पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृत युवक की पहचान करवाने के लिए लोगों से जानकारी जुटा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।