हिसार: आदमपुर की जनता से पीढ़ियों का नाता, पीढ़ियों तक निभाएंगे : कुलदीप बिश्नोई
विकास और 56 सालों के विश्वास की कड़ी को आगे बढ़ाएगा आदमपुर : भव्य
सदैव आदमपुर की जनता लड़ती हमारा चुनाव : रेनुका
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि एक बार फिर से हमारा आदमपुर परिवार एकजुटता का परिचय देते हुए चौ. भजनलाल के पोते को विधानसभा में भेजकर 56 वर्षों के आपसी भाइचारे व विश्वास की कड़ी का आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की तरह हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
कुलदीप बिश्नोई मंगलवार को गांव न्योली खुर्द, मल्लापुर, जाखोद खेड़ा, लाडवी, सलेमगढ़ तथा काबरेल में बूथ एजेंट कार्यकतर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूरे हलके में लोगों में उत्साह है, उससे साफ है कि इस बार भव्य की जीत का अंतर उपचुनाव से भी कहीं ज्यादा होने जा रहा है। लोकसभा में विपक्षी दावा करते थे कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी परंतु जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसी प्रकार से हरियाणा की जनता भी विकास पर मुहर लगाकर भाजपा की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर और भजनलाल परिवार का नाता पीढिय़ों से है और ऐसे ही यह पीढिय़ों तक चलेगा। हर बार विपक्षी यहां आकर गुमराह करना का असफल प्रयास करते हैं, परंतु हमारा आदमपुर परिवार इस बार भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।
विधायक भव्य बिश्नोई ने मंडी आदमपुर, चुली बागडिय़ान, सदलपुर तथा चंदन नगर में बूथ एजेंटों की मीटिंग ली तथा जलपान कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए विकास और 56 वर्षों के भजनलाल परिवार के विश्वास के नाम पर एक बार फिर से साथ देने की अपील की। पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई ने गांव भाणा, जवाहर नगर, मंडी आदमपुर स्थित बोगा मंडी सहित कई जलपान कार्यक्रमों में शिरकत की तथा कार्यकत्र्ताओं की चुनाव बारे ड्यूटियां लगाते हुए कहा कि भव्य का चुनाव आपका अपना चुनाव है। भजनलाल परिवार का चुनाव सदा ही आदमपुर के लोग चुनाव लड़ते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आम जनमानस के बीच भव्य द्वारा करवाए गए कार्यों का ब्यौरा लेकर जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।