पोर्टल पर ऑप्शन न आने से रजिस्ट्रीयां बंद, लोग परेशान

पोर्टल पर ऑप्शन न आने से रजिस्ट्रीयां बंद, लोग परेशान
WhatsApp Channel Join Now
पोर्टल पर ऑप्शन न आने से रजिस्ट्रीयां बंद, लोग परेशान


फतेहाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर भूना में शहरी एरिया की कृषि एवं नगर पालिका से दायरे से बाहर प्लाटों की रजिस्ट्रियां पीछे कई दिनों से बंद पड़ी है, जिसको लेकर किसान व आम लोग परेशानी झेल रहे हैं। क्योंकि पोर्टल पर शहरी एरिया की कृषि भूमि व नगर पालिका दायरे से बाहर प्लाटों का पंजीकरण ऑप्शन नही आ रहा है।

इसके चलते उप तहसील भूना में रजिस्ट्री सिलसिले को लेकर लोग भटक रहे हैं। बैंक लोन लेने व किसान क्रेडिट कार्ड बनाने वाले लोग पिछले कई दिनों से हजारों रुपये खर्च कर चुके हैं, मगर उनकी जमीन जायदाद की रजिस्ट्री नहीं हो रही है, जबकि उपतहसील में 20 दिसंबर से एग्रीकल्चर व नगर पालिका दायरे से बाहर की जमीन जायदाद का पंजीकरण पूर्ण रूप से प्रभावित है। इसके चलते किसान वर्ग को ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि रजिस्ट्री नहीं होने से बैंक लोन, कृषि कार्ड, किरायानामा व अन्य संबंधित दस्तावेज नही बन रहे है।

वसीका नवीस, एडवोकेट तथा स्टांप विक्रेताओं का धंधा भी ठप्प होकर रह गया है। किसान राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, मुंशी राम, नरेंद्र सिंह, हवा सिंह, आत्माराम, ओम प्रकाश, सुभाष चंद्र आदि ने बताया कि भूना शहर की एग्रीकल्चर जमीनों की रजिस्ट्रियां पिछले कई दिनों से बंद है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए एग्रीकल्चर जमीन की डीड रजिस्ट्री होना जरूरी है, परंतु पोर्टल पर भूना शहर का कोई भी ऑप्शन नजर नहीं आ रहा।

उप तहसील कार्यालय भूना के नायब तहसीलदार रणबीर सिंह धानिया ने बताया कि पिछले 10 दिनों से शहरी क्षेत्र की एग्रीकल्चर व नगर पालिका दायरे से बाहर जमीनों की रजिस्ट्री से संबंधित पोर्टल पर ऑप्शन नहीं है, जिसके कारण जमीनों व प्लाटों का पंजीकरण बंद है। पोर्टल परेशानी से संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, जैसे ही पोर्टल पर ऑप्शन आ जाएगा तभी जाकर रजिस्ट्री शुरू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story