फतेहाबाद: मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण शुरू

फतेहाबाद: मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण शुरू
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण शुरू


फतेहाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया गया है। पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण 12 नवंबर से शुरू हो चुका है।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि वे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। इसके साथ ही उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे जिला के किसानों को उक्त पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि फसलों के पंजीकरण हेतु परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद ही फसल पंजीकरण होगा। परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story