राजकीय आईटीआई में दाखिले के लिए 7 जून से 21 जुलाई तक होगा पंजीकरण
फतेहाबाद, 5 जून (हि.स.)। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के अधीन जिले में चल रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोडिया खेड़ा में सत्र 2024-25 के लिए दाखिला हेतू पंजीकरण विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एडमिशन्स डॉट आईटीआईहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर 7 जून से 21 जुलाई तक किए जाने हैं।
ऑनलाइन दाखिला पंजीकरण हेतू राजकीय आईटीआई, भोडिया खेड़ा में हेल्प डेस्क बनाया गया है। आवेदक दाखिले हेतू निशुल्क अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बुधवार को बताया कि दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं पंजीकरण हेतू शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण व स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र, फैमिली आईडी, मोबाइल नंबर, मेल आईडी व आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेज साथ लेकर आयें। उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न दाखिला चरणों में मेरिट व सीट अलाटमेंट जारी करने के कार्यक्रम के बारे में सूचना दाखिला वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने दाखिला लेने के इच्छुक विद्याथियों से कहा है कि वे दाखिला वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।