हिसार: ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करते हुए कार्य के प्रति सदैव अपडेट रहें कर्मचारी : डॉ. पवन कुमार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करते हुए कार्य के प्रति सदैव अपडेट रहें कर्मचारी : डॉ. पवन कुमार


हकृवि में आहरण और संवितरण संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में शिक्षकों एवं अधिकारियों के लिए आहरण और संवितरण संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार मुख्य अतिथि रहे।

कुलसचिव डॉ. पवन ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा कि कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों को लेखा से संबंधित कार्यों में दक्षता लाने और नियमों व प्रावधानों की नवीनतम जानकारी से अवगत कराने के लिए किया है ताकि विश्वविद्यालय के कार्य निर्बाध रूप से और सुचारू तरीके से जारी रह सके। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में निपुण बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा कि संसाधन और तकनीक हमेशा बदलती रहती हैं।

इसलिए कर्मचारियों को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करते हुए अपने कार्य के प्रति सदैव अपडेट रहना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ नियमों एवं निर्धारित मापदंडो का पालन करना बहुत जरूरी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सामान्य नियमों, सूचना का अधिकार, कानूनी प्रक्रिया, यात्रा भत्ता बिल तथा सुनिश्चित कैरियर प्रगति (एसीपी) सहित विभिन्न विषयों के बारे में अनुभवी वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिए गए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इन कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि समय के साथ बदलते समीकरणों के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने को ढाल सकें व सभी नवीनतम नियमों की जानकारी से जागरूक रह सकें।

मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव ने सब प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा इस निदेशालय में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है। इस अवसर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, शिक्षक एवं तकनीकी कर्मचारी सहित सह निदेशक डॉ. रेणू मुंजाल, सहायक निदेशक डॉ. अनुराग व डॉ. जितेन्द्र भाटिया उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story