फतेहाबाद: जान से मारने की दी धमकी, गाड़ी लौटाने से किया इंकार
फतेहाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद के एक व्यक्ति ने राजस्थान के व्यक्ति पर किराये पर दी गई गाड़ी न लौटाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बारे में शहर फतेहाबाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पुलिस को दी शिकायत में ठाकर बस्ती फतेहाबाद निवासी रवि कुमार ने कहा है कि उसने 2019 में महिन्द्रा बोलेरो कैम्पर गाड़ी खरीदी थी। जिसका उसने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंस से लोन करवाया था। उसने यह गाड़ी विकास कुमार निवासी दादूपुर, जिला चुरू को उसके काम के लिए दी थी, क्योंकि उसका निर्माण कार्य का ठेका चल रहा था। उसने गाड़ी इस शर्त पर दी थी कि गाड़ी की किश्तें विकास भरेगा, लोन की किश्तें जनवरी 2020 से शुरू हुई। 8 महीने तक विकास ने सभी किश्तें नियमित रूप से भरीं लेकिन अगस्त के दो महीने गुजरने के बाद भी उसने गाड़ी की किश्त नहीं भरी। उसने विकास से इस बारे में बात की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
जब उसने किश्तें भरने या गाड़ी वापस करने के लिए कहा तो विकास ने उसे राजनीतिक पहुंच का डर दिखाया और गाली गलौज करते हुए गाड़ी वापस लौटाने से मना कर दिया। विकास ने उसे धमकी दी कि अगर वह गाड़ी लेने राजस्थान आया तो वह उसे जान से मरवा देगा। इस पर उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।