जींद: सफीदों रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक बिजली की तारों में झुलसा

जींद: सफीदों रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक बिजली की तारों में झुलसा
WhatsApp Channel Join Now
जींद: सफीदों रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक बिजली की तारों में झुलसा


जींद, 5 मई (हि.स.)। सफीदों रेलवे स्टेशन पर रविवार सायं को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक वहां पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ते ही ऊपर से गुजर रहीं बिजली की हाईपावर की तारों से ऊपर खींच लिया और झटके से उसे वापस डिब्बे पर गिरा दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया। घायल युवक की पहचान गांव खेड़ा खेमावती निवासी नवीन (15) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा खेमावती का नवीन दोपहर को अपने घर से खेलने के बात कहकर निकल गया था। इस दौरान मां ने रोका भी कि वह दोपहर में ना जाए, लेकिन वह नहीं माना और घर से चला गया। वह घर से खेलने की बजाए सफीदों के रेलवे स्टेशन पर चला गया और वहां पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया। जैसे ही वह मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा वैसे ही ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों ने उसे अपनी ओर खिंचकर उसे एक झटके में मालगाड़ी के डिब्बे पर फेंक दिया। कुछ ही पलों में करंट के प्रभाव से बुरी तरह से झुलस गया। इस हादसे के होते ही रेलवे स्टेशन पर हडकंप मच गया। मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी गई।

सूचना पाकर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव तत्काल आफिस से निकल कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक मालगाड़ी के डिब्बे पर बेसूधा झुलसी अवस्था में पड़ा है। स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल पानीपत से बिजली की सप्लाई बंद करवा कर युवक को नीचे उतरवाकर एंबूलेंस के माध्यम से उसे नगर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई। सूचना पाकर गांव खेड़ा खेमावती से परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी। नवीन की मां मुकेशी देवी ने बताया कि वह खेलने की बात कह कर घर से निकला था। उन्हे नहीं पता कि वह यहां पर कैसे पहुंचा और क्यों मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ा।

रविवार को स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार यादव ने रविवार को बताया कि वे अपने आफिस में काम कर रहे थे कि इसी दौरान इस घटनाक्रम की सूचना मिली। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और पीछे से बिजली सप्लाई को बंद करवाकर झुलसे हुए युवक को एंबुलेंस बुलाकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story