सोनीपत: रबड़ बेल्ट फैक्टरी में झुलसे कंपनी एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगन मौत

सोनीपत: रबड़ बेल्ट फैक्टरी में झुलसे कंपनी एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगन मौत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: रबड़ बेल्ट फैक्टरी में झुलसे कंपनी एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगन मौत


-इनके साथ ही आग से झुलसकर मरने वालों की सख्या चार

सोनीपत, 1 जून (हि.स.)। एचएसआईआईडीसी, राई स्थित रबड़ बेल्ट बनाने की फैक्टरी में लगी आग में झुलसे राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन की शनिवार अल सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती राकेश देवगन ने शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे दम तोड़ दिया। इसके साथ ही फैक्टरी में लगी आग में झुलसकर मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

स्माल स्केल इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन राई के प्रधान महेंइद्र गोयल ने बताया कि राकेश देवगन के बेटे पारस की जुलाई में शादी होनी थी। लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। एचएसआईआईडीसी, राई स्थित सांवरिया एक्सपोर्ट फैक्टरी में रबड़ की बेल्ट बनाने का काम होता था। फैक्टरी में 28 मई की शाम करीब पौने चार बजे आग लग गई थी। फैक्टरी कर्मी व अन्य अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अन्य फैक्टरी मालिक व श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए थे। तभी अचानक हुए ब्लास्ट में कई लोग झुलस गए थे।

बचाव कार्य में मदद को पहुंचे राई औद्योगिक क्षेत्र के फैक्टरी संचालक दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी राहुल जैन व उनके पिता सीताराम, राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन, रबड़ फैक्टरी मालिक दिल्ली के रोहिणी निवासी दुलीचंद अग्रवाल के भाई शालीमार बाग दिल्ली निवासी नंद गोपाल अग्रवाल व उनके बेटे अंशुल अग्रवाल भी झुलस गए थे।

राहुल जैन की सफदरजंग अस्पताल दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव चठिया छिज्जू के ओमेंद्र (50) व यूपी के जिला आजमगढ़ निवासी रामचंद्र की बहालगढ़ के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस मामले में ओमेंद्र के बेटे सुमित के बयान पर फैक्टरी मालिक दुलीचंद के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया। हादसे में घायल राकेश देवगन ने भी शुक्रवार देर रात ढाई बजे अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में एसडीएम अमित कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story