सोनीपत: 167 शिकायताें में से 67 का निवारण
सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के
लिए आयोजित समाधान शिविरों में अब तक 167 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 67 शिकायतों
का त्वरित समाधान किया गया है, जबकि 97 शिकायतों को संबंधित विभागों में भेजा गया है।
निगमायुक्त विश्राम मीणा ने बताया कि मंगलवार को आयोजित शिविरों में 23 शिकायतें आईं,
जिनमें से 02 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी 21 शिकायतों को शीघ्र निवारण
के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सोनीपत नगर निगम में आयोजित शिविर में 19 शिकायतें प्राप्त
हुई, जिनका समाधान कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। गन्नौर नगरपालिका में 03 शिकायतें
मिलीं, जिनमें से 02 का मौके पर समाधान किया गया। वहीं, खरखौदा नगरपालिका में 01 शिकायत
आई, जबकि कुण्डली और गोहाना में कोई शिकायत नहीं मिली। निगमायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों के लिए एक बेहतर
मंच है, जहां सभी अधिकारी एक साथ बैठकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। प्रशासन की
प्राथमिकता है कि नागरिकों को त्वरित समाधान मिले, जिससे सभी सरकारी सेवाओं तक उनकी
आसान पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन नागरिकों की समस्याओं
का शीघ्र समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।