हिसार: छात्राओं का रक्तदान के प्रति रूचि दिखाना सराहनीय: डॉ. रमेश आर्य

हिसार: छात्राओं का रक्तदान के प्रति रूचि दिखाना सराहनीय: डॉ. रमेश आर्य
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: छात्राओं का रक्तदान के प्रति रूचि दिखाना सराहनीय: डॉ. रमेश आर्य


हिसार, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा अभियान के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की ओर से गुरुवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें रक्तदान शिविर, एचआईवी/एड्स पर जागरूकता व्याख्यान, एचआईवी/एड्स जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान, नेल एक्ट, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाना, फेसबुक, इंस्टाग्राम, नाको एड्स जैसी गतिविधियां शामिल रहीं।

रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से टीम डॉ. अजय कोचर के नेतृत्व में आई। महाविद्यालय प्राचार्य रमेश आर्य ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने रक्तदान के प्रति रुचि दिखाने के छात्राओं के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी निहाल सिंह सैनी ने छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया।

रेडक्रॉस व रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ. अनीता तनेजा ने एचआईवी/एड्स पर जागरूकता व्याख्यान दिया। उन्होंने एचआईवी/एड्स रोगी के कारणों, लक्षणों और चिकित्सा उपचार तथा उसके प्रति सामाजिक दृष्टिकोण से अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story