फतेहाबाद : रेडक्रॉस सोसायटी को मिला राष्ट्रीय समाज निर्माता सम्मान पुरस्कार
फतेहाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी को जिले में दिव्यांगजनों की सेवा के लिए संतोष मैमोरियल राष्ट्रीय समाज निर्माता सम्मान 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली सन्तोष मैमोरियल पुनर्वास एवं रिसर्च सेन्टर नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला फतेहाबाद में उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों के लिए गत दिनों शुरू की गई अनूठी पहल मोबाइल से घर बैठे पंजीकरण को भी काफी सराहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।