हिसार: इन्कम टैक्स का छापा, दो शोरूमों पर खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: इन्कम टैक्स का छापा, दो शोरूमों पर खंगाला जा रहा रिकॉर्ड


पांच साल की ब्रिकी का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच कर रही टीम

हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। इन्कम टैक्स के दल ने शहर के दो ज्वैलर्स शोरूम पर छापा मारा। सुरक्षा की दृष्टि से शोरूम के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है और टीम अंदर जांच कर रही है। इनमें एक शोरूम पीएलए मार्केट में है जबकि दूसरा राजगुरू मार्केट में राजस्वरूप ज्वैलर्स के नाम से हैं। शोरूम के अलावा शोरूम मालिकों के आवासों को भी खंगाला जा रहा है। विभाग की यह कार्रवाई पीएलए, सेक्टर 14 में घर पर, राजगुरु मार्किट, कटला रामलीला व सातरोड खास में घर पर चल रही है।

बताया जा रहा है कि इन्कम टैक्स की टीम ने शुक्रवार सुबह यहां के जैन ज्वैलर्स व एक अन्य पर छापा मारा। इनकम टैक्स के अधिकारी अलग-अलग टीमों में संबंधित स्थानों पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। इनकम टैक्स की स्पेशल टीम गुरूग्राम से छापा मारने आई है। शोरूम के अंदर किसी को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आने-जाने नही दिया जा रहा है। पुलिस कर्मी शोरूम के बाहर तैनात किए गए है। अधिकारी व शोरूम संचालक शोरूम के अंदर ही है। बताया जा रहा है कि पीएलए मार्केट स्थित जैन ज्वैलर्स के यहां इनकम टैक्स के 10-12 अधिकारी सुबह अचानक पहुंचे।

शोरूम के अंदर घुसते ही ग्राहकों को बाहर कर दिया। अधिकारियों की टीम ने वहां की खरीद-बिक्री के रिकार्ड को जब्त किया, जिसकी शोरूम के अंदर बैठ कर ही जांच की जा रही है। इसके साथ ही शोरूम के अंदर रखे ज्वैलर्स के सामान की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है। शाेरूम संचालक को भी अंदर ही बैठाया हुआ है। इनकम टैक्स की रेड के बाद शोरूम के कर्मचारियों तक को इधर से उधर नही जाने-आने दिया जा रहा है। इसके अलावा राजगुरू मार्केट में भी एक ज्वैलर्स के यहां छापा पड़ने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जैन ज्वैलर्स के यहां इनकम से अधिक कैश रखने की सूचना इनकम टैक्स अधिकारियों को मिली थी, जिसके आधार पर छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स टीम ने शोरूम से पांच साल की बिल बुक को अपने कब्जे में लिया है, जिसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story