महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया जेल और पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया जेल और पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया जेल और पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण


-महिला कैदियों और बंदियों को मिले जरूरी सुविधाएं: सोनिया अग्रवाल

-महिला थाने में सुलझाए घरेलू विवाद के मामले, पति-पत्नी के बीच कराई सुलह

झज्जर 14 जून (हि.स.)। हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने जिला कारागार और महिला पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं की फरियाद सुनते हुए थाना प्रबंधक को मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सोनिया अग्रवाल ने शुक्रवार को जेल की बैरकों व जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक और जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। जेल अधिकारियों को खाना पकाने में साफ-सफाई का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल में फिलहाल कोई महिला बंदी व कैदी नहीं है, जेल में निर्माण कार्य होने की वजह से महिला बंदियों व कैदियों को रोहतक जिला जेल में स्थानांतरित किया गया है। उपाध्यक्ष ने जेल अधिकारियों से कहा कि उनके पुनः स्थानांतरित होने पर जेल में विशेषकर महिला बैरिकों की साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, भोजनालय की समुचित व्यवस्था की जाए।

इसके उपरांत महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने महिला थाने का निरीक्षण किया और जेल में शिकायत लेकर पहुंची महिला शिकायतकर्ताओं से बातचीत करते हुए उनके मामलों में सुलह करवाई। एक मामले में सुनवाई करते हुए उन्होंने पति-पत्नी को निर्देश दिए कि वह अपने दो बच्चों में से एक-एक बच्चे का पालन-पोषण करे। दोनों के बीच विवाद चल रहा है व पुलिस द्वारा मध्यस्थता की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला आयोग राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। आयोग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिला में महिलाओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाती है तथा हर मामले में निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही करने का प्रयास किया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग की ओर से महिलाओं को आश्वस्त किया जाता है कि वे समाज का एक ताकतवर हिस्सा हैं और किसी भी रूप में कमजोर नहीं है। हमारे संविधान में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके उत्पीडऩ को रोकने के लिए पर्याप्त अधिकार दिए गए हैं। सरकार ने जिला स्तर पर महिला पुलिस थानों की व्यवस्था की है। इस अवसर जेल सुपरीटेंड सेवा सिंह, डिप्टी सुपरिटेंडेंट जेल अमित कुमार व जंगशेर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story