हिसार:एचएयू की 11 छात्राओं ने तीन अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त किया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:एचएयू की 11 छात्राओं ने तीन अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त किया


थाइलेंड, वियतनाम व चैक रिपब्लिक में प्रशिक्षण प्राप्त किया

छात्राएं सामुदायिक विकास में अधिक योगदान दे सकेंगी : प्रो. बीआर कम्बोज

हिसार, 26 मई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृह-विज्ञान महाविद्यालय की 11 छात्राओं ने थाइलेंड में एशियन प्रौद्योगिकी संस्थान, वियतनाम के कैनथो विश्वविद्यालय व चैक रिपब्लिक पराग में चैक यूनिवर्सिटी ऑफ लाइफ सांइसेज नामक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में प्रशिक्षण लेकर संबंधित विषयों में अध्ययन किया।

चयनित छात्राओं ने इन अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में कुल 60 दिनों तक प्रशिक्षण लिया था। इसी कड़ी में इन छात्राओं ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज से मुलाकात की और प्रशिक्षण की कार्यप्रणाली से लेकर उपलब्धियों के बारे में कुलपति को बताया। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने चयनित छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में प्रशिक्षण व संबंधित विषयों में अध्ययन करने पर सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रशंसा की साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं भी दी।

कुलपति ने बताया कि गृह-विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं के सर्वागिण विकास व अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की आईडीपी योजना के तहत चयनित 11 छात्राओं का पूरा खर्चा वहन कर थाइलेंड, वियतनाम व चैक रिपब्लिक देशों के संस्थानों में प्रशिक्षण करवाया ताकि ये विद्यार्थी आधुनिक तकनीक व नवीनतम ज्ञान का प्रयोग कर समुदायिक विकास में अपना पूरा योगदान दे सकें।

गृह-विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजू मेहता ने बताया कि थाइलेंड में एशियन प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण में छात्रा भव्या संधू, शीतल व शिल्पा ने कृषि और संबंधित क्षेत्रों की भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने के लिए तकनीकी नवाचार विषय पर अध्ययन किया, जिसमें छात्राओं ने जलवायु, स्मार्ट कृषि, ड्रोन तकनीक, सटीक खेती, कृषि व्यवसाय प्रबंधन, सांख्यिकी के अनुप्रयोग, मूल्य श्रृंखला प्रबंधन, मछली पालन व खाद्य सुरक्षा विषय में गहनता से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि वियतनाम के कैनथो विश्वविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में छात्रा साक्षी, आस्था, गरिमा व प्रीति ने खेती में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न तकनीकों, स्मार्ट एग्रीकल्चर, नैनो तकनीक व कृषि ड्रोन खेती के आधुनिक उपकरणों के बारे में सीखा। उन्होंने बताया कि चैक रिपब्लिक पराग में चैक यूनिवर्सिटी ऑफ लाइफ सांइसेज में आयोजित प्रशिक्षण में छात्रा दीक्षा, बामल, लवली व वैशाली ने खाद्य प्रसंस्करण की नवीनतम तकनीकों, ग्रीन हाउस, सोलर पैनल व पेय पदार्थ उत्पादन विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर ओएसडी एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने भी चयनित छात्राओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी व उनको प्राप्त जानकारियों को अन्य विद्यार्थियों व शोधार्थियों के साथ सांझा कर ज्ञानवर्धन करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

Share this story